छोटी छोटी आँखों में हैं बड़े बड़े
सपने ,
बड़े बड़े सपने दे रहे हैं ये
हौसला ।
चल रहे हैं आज ज़मीं पर मगर,
छू लेगे एक दिन आसमाँ ।।
ज़िन्दगी के सफर में सपनो की
डगर पर चलना शुरू तो कीजिए।
मंज़िल का क्या हैं , वहाँ तो लोगो से
रास्ता पूछ पूछ कर ही पहुंच
जाएंगे ।।
खुशियां और सफलता तो हैं संगी साथी,
चाहत हैं सफलता की तो मुस्कुराओ \
खुशी जहाँ सफलता वहां इसलिए यारो,
जी भर मुस्कुराओं और सफलता को अपना पता बताओ \\
आँखों में सपने भी हैं देखने के लिए,आंसू भी हैं छलकने के लिए
लेकिन किसको दिखाए ये फैसला
दिल का नही दिमाग का होना चाहिए,
कौन जाने आगे बड़े हाथ आंसू
पोछने के लिए हैं या
सपना छिनकर और आंसू देने के
लिए \\
0 comments:
Post a Comment